देवघर : जवान की मौत, श्रावणी मेला में तैनात जवान की मौत

देवघर : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। श्रावणी मेला में तैनात एक जवान की मौत हो गई. जवान की पहचान जुलियस कुजूर के रुप में की गई है. जो गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र स्थित तुरायडीह का रहने वाला है.

मृतक देवघर में श्रावणी मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात था. पदमा स्थित पीटीसी प्रशिक्षण केद्र से मेला ड्यूटी भेजा गया था. घटना देर रात की है. जानकारी के अनुसार डोम पंडाल से किसी काम के लिये बाहर निकला था. अचनाक से गिर पड़ा. सहकर्मियों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरो ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles