देवघर : साइबर अपराधियों ने देवघर डीसी विशाल सागर के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर ठगी करने का प्रयास किया. दरअसल, जिलावासियों से इंस्टाग्राम अकाउंट से डीसी की फोटो लगाकर पैसे मांगने का मामला संज्ञान में आते ही डीसी ने संबंधित अधिकारियों को साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं, डीसी ने जिलावासियों से सा- इबर क्राइम को लेकर सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की है।

उन्होंने जानकारी दी कि साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका इजाद किया है. हर रोज किसी न किसी का फर्जी इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर इमेल, फेसबुक, ट्विटर अकाउंट का क्लोन बनाकर या फेसबुक हैक कर रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को मैसेंजर, इमेल के जरिये मैसेज भेजकर अपने खाते में ऑनलाइन रुपये मांगते हैं. ऐसे में यदि आपका कोई दोस्त फोन करने की बजाये सोशल मीडिया के माध्यम से रुपये मांगता है, तो समझ लीजिए उसका फर्जी अकाउंट बना लिया गया है. रुपये ट्रांसफर करने से पहले फोन पर उससे बात जरूर कर जांच लें. डीसी ने देवघर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि डीसी देवघर, उपायुक्त देवघर, उपायुक्त कार्यालय जैसे अन्य नाम से किसी भी तरह का कोई इंस्टाग्राम पर मैसेज, इमेल, फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि आने पर सावधान रहें और तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना या निकटतम थाने को दें, ताकि साइबर सेल की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा सके. उधर, डीसी का निर्देश मिलते ही साइबर थाने की पुलिस ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच शुरू कर दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...