देवघर उद्योग एवं नागर विमानन विभाग की समीक्षा के लिए प्रधान सचिव वंदना डाडेल देवघर पहुंची। देवघर एयरपोर्ट पर विमानों के नाइट लैंडिंग को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की।नाइट लैंडिंग को लेकर चल रहे कार्य में तेजी लाने का निर्देश एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितनी जल्दी हो सके देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा बहाल करें, ताकि यात्री विमानों और यात्रियों का आवाजाही बढ़ सके। आपको बता दें की नाइट लैंडिंग की सुविधा बहाल होने से रात और दिन विमानों के सुगमता से परिचालन हो सकेगा।

देवघर एअरपोर्ट का निरीक्षण करी हुई वंदना डाडेल

देवीपुर में प्लास्टिक पार्क में चल रहे कार्य का निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव वंदना डाडेल देवीपुर में 93 एकड़ जमीन में देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क में चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने प्लास्टिक पार्क में निर्माण कार्य और भवन से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रधान सचिव और उद्योग निदेशक ने परिसर में पौधारोपण का भी कार्य किया।

निर्माण कार्य का जायजा लेती सचिव वंदना डाडेल

शिल्पग्राम स्थित मेगा क्लस्टर का भी किया निरीक्षण

प्रधान सचिव डाडेल ने निरीक्षण के क्रम में शिल्पग्राम स्थित मेगा क्लस्टर का जायजा लिया, और चल रहे कार्यो से अवगत हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की जल्द से जल्द सारे निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय। निर्देश दिया की बुनकर के हुनर निखारने एवम तकनीकी रूप से कार्य कुशलता बढ़ाने की दिशा में कार्य करें।

देवघर डीसी ने सचिव वंदना डाडेल का स्वागत करते हुए

वंदना डाडेल का डीसी ने किया स्वागत

देवघर एयरपोर्ट पर जिले के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने उनका स्वागत किया। उनके साथ उद्योग सह प्रबंध निदेशक जितेंद्र सिंह एवं जिडको को हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशक आकांक्षा रंजन भी मौजूद थी। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, एसी चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक संदीप ढींगरा एवं उद्योग विभाग झारक्राफ्ट के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इधर बता दें कि अगस्त के अंतिम सप्ताह से हीं देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। इंडिगो दिल्ली की तर्ज पर देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट हर दिन शुरू कर सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...