देवघर जिले के एयरपोर्ट से इंडिगो विमान सेवा के बाद अब एयर एशिया ने हवाई सेवा शुरू करने की इच्छा जताई है। आपको बता दें कि झारखंड में रांची के बाद देवघर में विमान सेवा शुरू की गई जिसके बाद पैसेंजर की संख्या लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है। एयरपोर्ट की लोकप्रियता और पैसेंजर की संख्या को देखते हुए एयर एशिया ने देवघर एयरपोर्ट से विमान सेवा चालू करने के लिए कदम बढ़ाए हैं। देवघर एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू करेगा।

एयर एशिया ने भेजा प्रस्ताव

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयर एशिया प्रबंधन के बीच वार्ता के बाद एयर एशिया प्रबंधन ने देवघर से मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेज दिया है। डीजीसीए ने मुंबई और बेंगलुरु के लिए टाइम स्लॉट का प्रस्ताव भेजा है। देवघर एयरपोर्ट से एयर एशिया इन दोनों के लिए विमान सेवा शुरू कर सकती है।

पूर्व में इंडिगो ने बेंगलुरु हवाई सेवा शुरू करने की जताई है इच्छा

आपको बता दें इंडिगो विमान सेवा देवघर से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू करने की इच्छा जताई थी। इंडिगो का यह प्रस्ताव अभी फाइनल नहीं हुआ है। देवघर एयरपोर्ट से कमर्शियल बिजनेस बेहतर देखते हुए मुंबई और बेंगलुरु के लिए टाइम स्लॉट के लिए फाइल बढ़ा दी।देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संधि विग्रह ने बताया कि एयर एशिया से वार्ता हुई है इसको लेकर डीजीसीए के पास फाइल भेज दी गई है। जल्दी मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू हो सकती है।

नाइट लैंडिंग की सुविधा प्रगति पर

देवघर एयरपोर्ट में रडार लगाने का काम पूरा तेजी से चल रहा है। रडार का काम पूरा होने के बाद देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की भी सुविधा बहाल हो जाएगी। इसके बाद देवघर एयरपोर्ट से नाइट में भी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...