धनबाद। सामुदायिक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) संघ झारखंड प्रदेश के धनबाद जिला इकाई की ओर से रविवार बडाजमुआ-बरवाअड्डा में उलगुलान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पूरे प्रदेश से संघ के नेता व बडी संख्या में सहायक अध्यापक पहुंचे।साथ ही धमाल प्रखंड के तमाम सहायक अध्यापकों ने सर्वसम्मति करतल ध्वनि से निरंजन दे को निर्विरोध जिला अध्यक्ष पद पर चुना वही सरकार के खिलाफ उलगुलान की घोषणा की.

अध्यक्षता नव चयनित संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन दे व संचालन नीरज मिश्रा व नरसिंह पांडेय ने संयुक्त रुप से किया. मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद बिहारी महतो ने कहा कि सरकार हमारी छोटी, छोटी मांगों को देकर वाहवाही लूट रही है. हमारी मुख्य मांग 62 हजार सहायक अध्यापकों को बिहार के तहत वेतनमान की है. सरकार सभी सहायक अध्यापकों को जल्द वेतनमान देने की घोषणा नहीं करती है तो सभी संगठनों को एकजुट कर सरकार के खिलाफ बडे पैमाने पर आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे.

संघ प्रदेश महासचिव विकास कुमार ने कहा कि सरकार हमे आपस में लडाकर वेतनमान से दूर रखना चाहती है. इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. प्रधान सचिव रविकांत तिवारी ने कहा कि बिहार में सभी सहायक अध्यापकों को वेतनमान दिया जा रहा है. लेकिन झारखंड सरकार लगातार 20 वर्षो से सेवा दे रहे सहायक अध्यापकों को वेतनमान नहीं दे रही है. अब सरकार के खिलाफ उलगुलान होगा. प्रदेश संगठन महामंत्री सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार विधायकों का वेतन बढाने के साथ सभी सुख, सुविधा दे रही है. लेकिन सहायक अध्यापकों को वेतनमान नहीं देना चाहती है.

सम्मेलन में दशरथ ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता सह प्रमंडलीय अध्यक्ष भागवत तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश राय, सुभाष मिर्धा , मनोज कुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मेहता, विजय यादव, निरंजन दे, मिनी सिंह, नयन मिश्रा, श्रीनिवास पांडेय, संजय सिंह, नरेश महतो आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर पिंकी कुमारी मंडल, नीलू कुमारी, अंजुम निशा, कंचनमाला कुमारी, प्रीति कुमारी, अनिता कुमारी, माधुरी देवी, अनीता देवी, अमिता देवी, भारती कुमारी, संजय महतो, आदि मौजूद

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...