रांची। हेमंत सोरेन के लिए आज का दिन काफी अहम होगा। ईडी स्पेशल कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है, फैसला जज ने सुरक्षित रख लिया है। अब आज इस मामले में फैसला सुनाया जायेगा। 23 फरवरी को झारखंड का बजट सत्र शुरू हो रहा है। लिहाजा, इस बजट सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री की उपस्थिति रहेगी या नहीं, ये कोर्ट आज तय करेगा। इससे पहले वे झारखंड विधानसभा के स्पेशल सेशन में हिस्सा ले चुके हैं।

5 फरवरी से हुए विशेष सत्र में शामिल होने की अनुमति कोर्ट ने दी थी। अब यह दूसरी बार है, जब पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देकर विधानसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी है। इससे पहले हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के स्पेशल कोर्ट में दिए गए आवेदन पर बुधवार को सुनवाई हुई थी। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा।

हेमंत सोरेन की तरफ से महाधिवक्ता ने बताया कि बजट सत्र में मनी बिल पास होता है, इसलिए हेमंत सोरेन का रहना जरूरी है।अदालत को दिए आवेदन में पूर्व सीएम की ओर से बताया गया था कि बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण होता है। इसमें होने वाले निर्णय उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए काफी जरूरी है। ऐसे में कर्तव्यों के निर्वहन के लिए कार्यवाही में उनका भाग लेना आवश्यक है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...