खूंटी। प्री बोर्ड में नंबर कम आये तो छात्रा ने आत्महत्या (suicide) कर ली। छात्रा का नाम आकांक्षा सिंह बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय आकांक्षा डीएवी स्कूल में 10वीं की छात्रा थी। शक है कि मैट्रिक के प्री टेस्ट में कम नंबर लाने पर निराश होकर छात्रा ने खुदकुशी की। परिजनों के मुताबिक रिजल्ट के बाद से ही वो काफी मायुस थी। गुरुवार को मैट्रिक के प्री टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। परीक्षा में डीएवी स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह का किसी विषय में अपेक्षित अंक नहीं प्राप्त हुआ, जिससे वह काफी डिप्रेस्ड हो गयी।

जानकारी के मुताबिक स्कूल से मोहनाटोली स्थित घर आने के बाद वह अपने कमरे में बंद हो गयी और फिर काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला। परिजन कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो आकांक्षा का शव मिला। आननफानन में उसे खूंटी सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया मामले की जांच की जिम्मेदारी थाना प्रभारी को दी गई है।

चतरा में भी छात्र दे दी जान

चतरा के कोयलांचल पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा हाई स्कूल के समीप मकान में एक छात्र की लाश मिली है। आशंका है कि छात्र ने भी आत्महत्या (sucide) की है। मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय संदीप कुमार पासवान ग्राम कोमर थाना बालूमाथ जिला लातेहार के रूप में की गई है। संदीप बचरा हाई स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था और बचरा हाई स्कूल के समीप ही किराये के मकान में अपने भाई के साथ रहता था। कुछ दिन पहले ही उसका छोटा भाई बीमार होने के कारण अपने गांव कोमर गया था।

शिक्षकों के अनुसार सुबह जब संदीप स्कूल नहीं पहुंचा तो स्कूल के बच्चे उसे बुलाने उसके किराए के मकान में गए थे। काफी देर तक जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो बच्चों ने इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को दी। जिसके बाद आनन-फानन में शिक्षक स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसका शव मिला। किराए के कमरे से पुलिस ने छात्र का शव बरामद किया है। संदीप ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...