प्रेमी-प्रेमिका की मौत : शादीशुदा प्रेमिका ने मायके में खाया जहर, गम में कुंवारे प्रेमी ने भी दे दी जान… शादी के तीन साल बाद…
सहारनपुर। प्रेमिका ने जहर खाकर जान दी, तो प्रेमी ने भी आत्महत्या कर ली। शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका की मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। घटना यूपी के सहारनपुर की है। प्रेमी-प्रेमिका दोनों पड़ोसी थे। दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामला थाना गंगोह के मैनपुरा का है। जानकारी के मुताबिक पहले युवती ने जहर खाया था, जब उसकी मौत की सूचना प्रेमी को मिली, तो उसने भी जान दे दी।
गांव मैनपुरा की 25 साल की रहने वाली युवती का निकाह तीन साल पहले गांव नवाजपुर में एक युवक से हुआ था। युवती की विदाई नहीं हुई थी। रविवार को लड़की की विदाई की तारीख रखी गई थी। दहेज का सामान भी पहले ही जा चुका था। लेकिन, युवती को निकाह पसंद नहीं था। विदाई से पहले ही युवती ने जहर खा लिया। इधर, गांव के ही 25 साल के एक युवक से युवती का प्रेम प्रसंग करीब 5 साल से चल रहा था। युवक की शादी नहीं हुई थी। प्रेमिका की मौत की खबर सुनने के बाद प्रेमी ने भी जहर खा लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
इधर, प्रेमी युगल की मौत की खबर के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि दोनों की ओर से कोई भी कुछ बोलने का तैयार नहीं है। इधर, लड़की के परिजनों का कहना है कि तबीयत बिगड़ने पर युवती के परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन युवती ने दम तोड़ दिया। वहीं, परिजनों का कहना है, युवती की मौत उल्टी और दस्त के कारण हुई है।