भभुआ। दारोगा की परीक्षा देने जा रही महिला सिपाही की मौत हो गयी। मृतिका की पहचान रजनीगंधा चौधरी के रूप में हुआ है, जो बीसैप में सिपाही के रूप में पदस्थ है। भभुआ में उसका परीक्षा सेंटर था, वो ट्रेन से घर आ रही थी. ट्रेन रूकने के बाद वो ट्रैक को पार कर रही थी, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गयी, जिसकी वजह से उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। घटना की सूचना डीएफसीसी ने जीआरपी भभुआ रोड की पुलिस को दी है।

जानकारी के मुताबिक रजनीगंधा बीसैप में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी। वो दारोगा परीक्षा देने के लिए अपने घर टेकारी आ रही थी। भभुआ में उसका सेंटर पड़ा था। सुबह सात बजे तक वह घर नहीं पहुंची जब तक खोजबीन शुरू हुई तो गांव के ही लड़के के माध्यम से जानकारी मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे तो उसकी डेड बॉडी पाई गई। घटना की पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक रजनीगंधा चौधरी पटना भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से वह अपने घर टेकारी आ रही थी। तभी भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पहले ट्रेन रुकने के बाद वह रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी तभी डीएफसीसी रेलवे लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...