मोतिहारी। बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का तांडव शुरू हो गया है। जिले के तुरकौलिया व पहाड़पुर थानाक्षेत्र में जहरीली शराब पीने से शुक्रवार को बाइस लोगों की मौत हो जाने की सूचना है। वहीं, आधा दर्जन लोगों को गंभीर स्थिति में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मरनेवालों के बारे में बताया गया है कि लक्ष्मीपुर के महेंद्र राम का पुत्र रामेश्वर राम की मौत तुरकौलिया के बैरिया बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। रामेश्वर के भाई उमेश राम ने बताया कि रामेश्वर ने अपने पांच-छह साथियों के साथ शराब पी थी। उसके बाद स्थिति बिगड़ी । उसे इलाज के लिए बैरिया बाजार स्थित डा. बिरेंद्र प्रसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया।

वहीं इसी अस्पताल से रामेश्वर के अन्य साथी लक्ष्मीपुर निवासी विनोद पासवान, अशोक पासवान व छोटू कुमार को तबीयत बिगड़ने पर मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया।यहां से सभी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेजा गया। एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान अशोक पासवान व छोटू पासवान ने दम तोड़ दिया। वहीं, पहाड़पुर के मुशहर टोली निवासी भुटन मांझी की मौत इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई। उनके शव को आनन-फानन में जला दिया गया।

इसके अतिरिक्त गंभीर रूप से बीमार आधा दर्जन से अधिक लोगों की चिकित्सा गंभीर हालत में जिले के निजी अस्पतालों में चल रही है।जानकारी के मुताबिक पहाड़पुर के मुशहर टोली निवासी टुनटुन सिंह व सुगौली के सुगौली बाजार निवासी कवींद्र ठाकुर का इलाज छतौनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर निवासी ध्रुव पासवान व जटा का इलाज कचहरी-बाइपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके अतिरिक्त कई अन्य बीमार हैं।

अब तक 22 लोगों की मौत?

वहीं अब तक की जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत हो चुकी है।जिनमें तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में 11, हरसिद्धि में 3, पहाड़पुर में 3 और सुगौली में 5 लोगों ने दम तोड़ा है। लेकिन प्रशासन अब तक इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...