अहमदाबाद। IPS अफसर की पत्नी की लाश मिली है। वर्तमान में वलसाड में समुद्री सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे राजन सुसरा की पत्नी की अहमदाबाद स्थित घर पर लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आईपीएस की पत्नी के आत्महत्या की घटना पर पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थित है। अहमदाबाद पुलिस के स्थानीय और बड़े ऑफिसर मौके पर पहुंचे हैं। 47 वर्षीय पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राजन सुसरा अभी वलसाड में तैनात हैं। वे मरीन मरीन टास्क फोर्स कमांडर हजीरा के एसपी हैं। सुसरा मूलरूप से सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी ने अपने थलतेज स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी पत्नी शलुबेन (47) थलतेज स्थित शांग्रीला बंगला में रहती थीं।

सुसरा 2011 में एसपीएस से प्रमोट होकर आईपीएस बने थे। पत्नी की आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। आईपीएस की पत्नी के एकाएक सुसाइड कर लेने से आसपड़ाेस में रहने वाले लोग स्तब्ध हैं। पुलिस पत्नी की आत्महत्या के मामले में आईपीएस ऑफिसर से पूछताछ करेगी।

आईपीएस अधिकारी के एक रिश्तेदार के मुताबिक, कुछ दिनों पहले परिवार शादी में गया था। राजन दोपहर में घर आए थे। रिश्तेदार ने आगे बताया कि उनकी पत्नी कल रात घर आई थीं. हालांकि, जब वो आईं तो राजन सो चुके थे। सुबह जब नीचे के कमरे में पहुंचे तो इस बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस को फोन करके सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...