प्रेमी जोड़े की फ्लैट में मिली लाश: मांग में भरा सिंदूर, चूड़ी पहनाई और फिर मौत को लगाया गले…
उत्तरप्रदेश: कानपुर में फ्लैट में प्रेमी जोड़े के शव फांसी के फंदे पर लटकते मिले। मृतक युवती के हाथों में चूड़ी, मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, होठों पर लिपस्टिक थी। बताया गया कि युवती की शादी नहीं हुई थी और 26 फरवरी को उसकी बारात आने वाली थी. वहीं, मृतक युवक शादीशुदा था और उसका डेढ़ साल का बच्चा भी है. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच काफी सालों से प्रेम संबंध थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन शादी हो नहीं सकी. शायद इसी के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया. मगर, मरने से पहले युवक ने युवती की मांग भरी होगी और फिर आत्महत्या कर ली।
दरअसल, घटना शहर के पनकी थाना इलाके में शनिवार को हुई. इलाके के रहने वाले युवक और वहीं की रहने वाली के बीच सालों से लव अफेयर चल रहा था. दोनों शादी कर चाहते थे, लेकिन घरवाले दोनों की शादी के राजी नहीं थे।
प्रेमी की हो चुकी थी शादी, एक बच्चा भी
करीब 3 साल पहले युवक के घर वालों ने उसकी शादी यह सोच कर कहीं और करा दी कि शादी के बाद युवक अपनी घर- गृहस्थी में व्यस्त हो जाएगा और प्रेमिका को भूल जाएगा. शादी से बाद प्रेमी एक बच्चे का पिता भी बना था. इसके बाद भी वही अपनी प्रेमिका के संपर्क में बना रहा।
पत्नी चली गई थी मायके
पत्नी को अपने पति का प्रेमिका के संपर्क में रहना पसंद नहीं था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. पति से नाराज होकर करीब डेढ़ साल पहले पत्नी बच्चे को लेकर मायके चली गई थी. पत्नी के मायके जाने के बाद प्रेमी और प्रेमिका की मुलाकात बढ़ने लगीं. परिवार वालों की रोकटोक से परेशान होकर युवक ने घर छोड़ दिया और पनकी इलाके में ही किराए से फ्लैट ले लिया था। इसी फ्लैट पर उसकी प्रेमिका का आना-जाना होने लगा।
प्रेमिका की शादी होनी थी और उसकी 26 तारीख को बारात आनी थी. मगर, जब पुलिस ने उसके शव को देखा था तो उसकी मांग भरी हुई थी, हाथों में चूड़ियां थीं, माथे पर बिंदी थी और होठों पर लिपस्टिक भी थी. पुलिस के अंदेशा है कि प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार राजी नहीं थे, इसी के चलते दोनों ने सुसाइड करने का फैसला किया औ मरने से पहले प्रेमी ने युवती की मांग भरी होगी.
यह है पुलिस का कहना
मामले पर पनकी के एसीपी निशांत शर्मा का कहना है प्रेमी जोड़े के शव फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं. दोनों के बीच सालों से प्रेम संबंध था. युवक शादीशुदा था और युवती की शादी होने वाली थी. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया था. उनके शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. वहीं, मृतक युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि युवक ने पहले बेटी की हत्या की और बाद में खुद सुसाइड कर लिया. मामले में हमारी जांच जारी है.