हजारीबाग : डोभा निर्माण कार्य की राशि की निकासी के लिए घूस मांगने वाले मुखिया को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को हजारीबाग एसीबी टीम ने बरकट्ठा प्रखंड के झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को चार हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मुखिया को लेकर एसीबी की टीम हजारीबाग मुख्यालय आ गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

मुकेश कुमार ने एसीबी आवेदन देकर बताया था कि, इन्हें मनरेगा योजना के तहत ग्राम- गंगटीयाही में इनकी जमीन में डोभा निर्माण कराने का कार्य आवंटित किया गया है. डोभा का निर्माण पूर्ण रूप से इनके द्वारा कराया जा चुका है. जिसमें से इन्हें 1,60,080 रूपया का भुगतान मिल चुका है. बाकी बचे रकम की निकासी के लिए मास्टर रोल पर हस्ताक्षर करना था. इस काम के लिए ये मुखिया सुमन कुमार से मिले तो उन्होंने चार हजार रूपया घूस की मांग की. मुकेश घूस देना नहीं चाहते थे. जिसके बाद परेशान होकर एसीबी में शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखिया को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...