DC held a review meeting on the arrival of Prime Minister, Chief Minister and Congress leader Rahul Gandhi in Dhanbad, assigned the responsibility.

धनबाद। जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में 4 फरवरी को धनबाद जिला में माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, एवं कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी के धनबाद आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।

उपायुक्त ने बताया कि 4 फरवरी को धनबाद जिला में माननीय प्रधानमंत्री के दो कार्यक्रम हैं। एक कार्यक्रम हर्ल सिंदरी में होनी है, वहीं दूसरी कार्यक्रम बरवाअड्डा हवाईअड्डा में प्रायोजित है। वही माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का भी कार्यक्रम 4 फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में प्रायोजित है। साथ हीं कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी की न्याय यात्रा 4 फरवरी को ही धनबाद में होनी है। इसके अलावा 4 फरवरी को जेएसएससी की परीक्षा भी है।

इन सभी वीआईपी गतिविधियों को लेकर उपायुक्त ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी पदाधिकारियों के बीच कार्यों का आवंटन किया। सभी कार्यक्रम हेतु नोडल पदाधिकारियों की टैगिंग उपायुक्त द्वारा की गई।।

हर्ल कारखाना में माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हेतु उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं बरवाअड्डा हवाईअड्डा में प्रधानमंत्री के जनसभा कार्यक्रम हेतु एलआरडीसी श्री सतीश चंद्रा को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के माननीय नेता श्री राहुल गांधी के न्याय यात्रा हेतु नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम हेतु डीआरडीए निदेशक श्री मुमताज अली अहमद को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जेएसएससी परीक्षा हेतु एडीएम (विधि व्यवस्था) श्री कमलाकांत गुप्ता को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इन सभी कार्यक्रम हेतु कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी हैलीपेड को ससमय दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी अप्रोच रोड की मरम्मती करने हेतु आरसीडी के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। शहर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण हेतु नगर निगम के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु भी उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान अतिथियों के ठहराव की व्यवस्था, पीएमओ ऑफिस की व्यवस्था, स्टेज की व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था, गाड़ियों की व्यवस्था, रूट चार्ट, मीडिया मैनेजमेंट समेत हर छोटे-छोटे कार्यों की डिटेलिंग हेतु उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, डायरेक्टर डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलकांत गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर, सहायक श्रम आयुक्त श्री रंजीत कुमार, नियोजन पदाधिकारी श्री आनंद कुमार, सहायक नगर आयुक्त सुश्री संतोषिनी मुर्मू समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...