नयी दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते के ऐलान के साथ ही राज्यों में भी कर्मचारियों का डीए बढ़ना शुरू हो गया है। तमिलनाडू, हरियाणा सहित कई राज्यों में कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा राज्य सरकार ने दे दिया है। खबर है कि झारखंड में भी अगली कैबिनेट में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया जा सकता है। चर्चा है कि वित्त विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

हरियाणा में केंद्र के बराबर हुआ DA
इससे पहले गुरुवार को CM मनोहर लाल ने सूबे के 3.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी राहत दी। सीएम ने ऐलान किया कि अब सरकार कर्मचारियों के डीए में 4% बढ़ोतरी करेगी। हरियाणा में सीएम के ऐलान के बाद डीए 42 प्रतिशत से बढ़कर 46% हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जुलाई, 2023 से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा. इस फैसले से हरियाणा में लगभग 3.5 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. खट्टर अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर यहां मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के उठाए हुए कल्याणकारी कदमों का जिक्र किया.

तमिलनाडू में भी बढ़ाई महंगाई भत्ता
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। डीए में यह बढ़ोतरी एक जुलाई, 2023 से लागू होगी। इस कदम से राज्य सरकार के लगभग 16 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा। इससे सरकार पर सालाना 2,546.16 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने इस साल एक जुलाई से महंगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा के 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने का आदेश दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...