DA ब्रेकिंग : कर्मचारियों के डीए में 4% की हुई बढ़ोतरी, जानिए अब कितना हो गया महंगाई भत्ता

डीए ब्रेकिंग : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी का इंतजार है। इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके साथ ही अब राज्य सरकार के कर्मचारियों का भत्ता 10% बढ़कर 14% हो गया है।

बता दें कि ममता बनर्जी की सरकार ने पहले जनवरी माह से 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसके बाद यह नया ऐलान हुआ है। भत्ते में यह बढ़ोतरी मई महीने से लागू होगी। यह नया ऐलान राज्य के बजट सत्र के दौरान किया गया है।

गुरुवार को वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने राज्य बजट में डीए में 4 फीसदी और बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने कहा बाजार में महंगाई को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. यह डीए अगले वित्तीय वर्ष से नई दर पर मिलेगा. यानी मई महीने से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर 14 फीसदी हो गया है. हालांकि, फिर भी केंद्रीय हाथों में ग्रेच्युटी का अंतर 32 फीसदी ही रहा.

VIDEO- भाजपा और चंपाई सोरेन में हो रही है डील! हिमंता विस्वा सरमा के बयान से हो गया पक्का, चंपाई सोरेन हैं भाजपा नेताओं के संपर्क में...

Related Articles

close