नयी दिल्ली। दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र आज सुबह चक्रवाती तूफान में बदल गया। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि चक्रवाती तूफान का गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने का खतरा टल गया है।यह तूफान गुजरात से 1600 किमी दूर ओमान और यमन की तरफ बढ़ गया है। हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाए गए एक फॉर्मूले के अनुसार इस तूफान का नाम ‘तेज’ रखा गया है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि अधिकांश मॉडल संकेत देते हैं कि तूफान यमन-ओमान तट की हालांकि, ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम मॉडल के मुताबिक तूफान पाकिस्तान और गुजरात तट की ओर भी मुड़ सकता है। मौसम विभाग ने पहले ही कह दिया है कि मुंबई में चक्रवात का असर ज्यादा हो सकता है इसीलिए इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है! भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम अपडेट में बताया है कि अगले 48 घंटों में दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है।

मौसम कार्यालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “18 अक्टूबर की सुबह दक्षिणपूर्व और निकटवर्ती पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा और 21 अक्टूबर के आसपास एक डिप्रेशन में बदल जाएगा।”

MD के मुताबिक, तेज तूफान 25 अक्टूबर की सुबह अल गैदाह (यमन) और सलालाह (ओमान) से होकर यमन-ओमान के तटीय इलाकों को पार करेगा। हालांकि, निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने यमन-ओमान में चक्रवाती तूफान तेज के कमजोर पड़ने की संभावना जाहिर की है। IMD ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘ चक्रवात ‘तेज’ सोकोट्रा (यमन) से लगभग 550 किमी पूर्व दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर है। अगले 24 घंटों के दौरान यह तीव्र हो जाएगा। 25 अक्टूबर की सुबह के आसपास अल गैदाह (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच यमन ओमान तटों को पार करेगा।’

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...