CBSE CTET Result 2023 Declared: ctet.nic.in: सीटेट रिजल्ट जारी हो चुका है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार (03 मार्च 2023) को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार 6 लाख से ज्यादा (6,17,169) उम्मीदवारों ने पेपर-1 और पेपर-2 एग्जाम क्वालीफाई किया है.

सीटेट 2022 पेपर-1 में 5,79,844 उम्मीदवार पास हुए हैं जबकि पेपर-2 में 3,76,025 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. जो उम्मीदवार 28 दिसंबर 2022 से 07 जनवरी 2023 तक आयोजित हुए सीटेट एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CTET Result) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. उम्मीदवारों की मार्कशीट जल्द ही DigiLocker पर अपलोड होने वाली है।

ऐसे चेक करें सीटेट रिजल्ट

  • स्टेप 1: सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट 2023′ लिंक पर क्लिक करें. ctet.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: होम पेज पर, लेटेस्ट नोटिफिकेशन में ‘CTET Result
  • स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
  • स्टेप 4: स्क्रीन पर सीटेट रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगी.
  • स्टेप 5: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
  • स्टेप 6: आगे के लिए सीटेट रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

बता दें कि इस साल सीटेट 2022 परीक्षा में लगभग साढ़े 32 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। सीटेट क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी होते हैं। एसएससी, एसटी व ओबीसी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 55 प्रतिशत है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...