रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब डराने लगा है। राज्य में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या अब 366 के आंकड़े को पार कर रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 115 मरीज मिले हैं। लगातार संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पूर्वी सिंहभूम में हैं, जहां पिछले 24 घंटे में ही 76 नये मामले सामने आये हैं।

इन नये आंकड़ों के साथ अब जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 129 हो गई है। पूर्वी सिंहभूम में संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है कि आवासीय विद्यालय की स्कूली छात्राएं संक्रमण का शिकार हो गयी है। 69 छात्राएं संक्रमित हुई हैं और स्वास्थ्य विभाग अब भी स्कूल में पैनी नजर रख रहा है । कस्तुरबा विद्यालय में मंगलवार को कोरोना संक्रमित छात्राओं का पता चला। बढ़ता मामला डराने लगा है।

धनबाद और रांची की स्थिति

धनबाद में भी कोरोना संक्रमम के 5 नये मामले सामने आये हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सदर अस्पताल में रैट किट से 53 लोगों की जांच की गई थी। इसमें मनईटांड़ की एक 18 वर्षीय युवती, तोपचांची के सिहंदाहा निवासी 72 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं राजधानी रांची में कोरोना के कुल 166 मामले एक्टिव हैं। मंगलवार को मिले कुल 9 कोरोना मरीजों के साथ ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 166 हो गई है। संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है।

अन्य जिले का हाल

राज्य में अभी कोरोना के सबसे अधिक 129 एक्टिव केस पूर्वी सिंहभूम ( जमशेदपुर ) में है. रांची में कोरोना के 66 एक्टिव केस हैं. बोकारो में 02, चतरा में 01, देवघर में 32, धनबाद में 13, गढ़वा में 02, गिरिडीह में 08, गोड्डा में 07, हजारीबाग में 10, खूंटी में 03, कोडरमा में 01, लातेहार में 18, लोहरदगा में 33, पाकुड़ में 02, पलामू में 08, रामगढ़ में 05, सरायकेला खरसावां में 02 और पश्चिम सिंहभूम में 11 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। राज्य के 24 में से 20 जिलों में अभी कोरोना संक्रमित मरीज हैं। सिमडेगा, साहिबगंज, जामताड़ा और दुमका ऐसे चार जिले हैं, जहां वर्तमान में कोरोना का कोई एक्टिव मरीज नहीं है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...