कोरोना के मामले कम होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली ही थी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फिर से कोरोना को लेकर नया अपडेट दिया है। कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया भर में कोविड-19 मामलों में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नया वैरिएंट EG.5 या ‘एरिस’ के नाम से जाना जाता है। यह XBB.1.9.2 नामक ओमिक्रॉन सबवेरिएंट से संबंधित है और विश्व स्तर पर ये बढ़ रहा है।

इससे यूके, चीन और अमेरिका सहित अन्य देश प्रभावित हैं।डब्ल्यूएचओ ने मई में घोषणा की थी कि कोविड ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है लेकिन हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने अपने वीकली अपडेट में कहा है कि दुनिया भर में रिपोर्ट किए गए नए कोविड -19 (Omicron new subvariant EG.5.1-) मामलों की संख्या में पिछले महीने 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, नए वैरिएंट की प्रकृति गंभीर रोगकारक नहीं है, हालांकि इसमें कुछ अतिरिक्त म्यूटेशन जरूर देखे गए है, जिसके कारण इसकी संक्रामकता को लेकर चिंता जताई जा रही है। प्रारंभिक शोध से पता चलता है कि यह तेजी से लोगों में संक्रमण बढ़ाने का कारण हो सकता है।

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी देते हुए कहा है, ‘वायरस फैलता रहेगा और म्यूटेट होता रहेगा. इससे अस्पताल में भर्ती होने और कभी-कभी मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि देखने भी मिल सकती है. रिपोर्ट किए गए मामलों और मौतों की एकदम सटीक संख्या बताना मुश्किल है क्योंकि महामारी के पहले चरण की तुलना में अभी बहुत कम टेस्टिंग और मॉनिटरिंग हो रही है।

खतरनाक वैरिएंट को लेकर जताई चिंता
WHO ने बताया, ‘ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट ईजी.5.1 के कारण अमेरिका और ब्रिटेन में मामले बढ़े हैं. जून 2023 के मध्य में इस ईजी.5 के 7.6 प्रतिशत मामले थे जो जुलाई के मध्य में 17 प्रतिशत से अधिक हो गए थे. यानी कि एक महीने में ही ईजी.5.1 के कुल मामलों में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.‘ डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा नए मामले कोरिया, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और इटली से सामने आए। वहीं ब्राजील, कोरिया, रूस, पेरू और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा मौतें हुईं।

अभी भारत को घबराने की जरूरत नहीं
भारत में अब तक EG.5.1 वैरिएंट का केवल एक मामला सामने आया है, जिसे मई 2023 में पुणे में पहचाना गया था। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है। WHO ने इस साल 19 जुलाई को EG.5.1 को निगरानी के तहत एक वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया है। लेकिन इस वक्त घबराने की जरूरत नहीं है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में शनिवार को एक दिन में 38 ताजा कोविड-19 मामलों की वृद्धि देखी गई, जबकि सक्रिय केस घटकर 1,487 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिखाए गए आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की कुल संख्या 5,31,920 दर्ज की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...