नयी दिल्ली। नये साल के जश्न और क्रिसमस की छुट्टी के बाद कोरोना अचानक से बढ़ने लगा है। हैरानी की बात ये है कि नये वायरस के भी काफी मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के कुल 636 नए मामले सामने आए हैं। बड़ी बात ये भी है कि कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने के कारण 3 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 4500 के करीब पहुंच गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों के मन में वायरस को लेकर भय पैदा कर दिया है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 841 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, ये मामले बीते 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। इस दौरान केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत भी हो गई थी। बता दें कि देश में इससे पहले 19 मई को संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे। वहीं, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है।

कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटों में कुल 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें से 2 मौतें केरल तो वहीं, 1 मौत तमिलनाडु में दर्ज की गई हैं। इन मौतों के साथ ही देश में कोरोना के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 533364 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में कुल 548 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो गए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, कई राज्यों ने पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की जानकारी दी है और नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक वायरस के सब-वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमण की पुष्टि की है। बता दें कि साल 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार साल में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...