रांची । पुलिसकर्मियों के पीटीसी प्रशिक्षण के दौरान परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसा वसूली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में पुलिसकर्मी का बयान दर्ज किया जायेगा. धुर्वा स्थित विस्थापित भवन में साक्षर आरक्षी से एएसआई (ASI) कोटी में प्रोन्नति के लिए पीटीसी प्रशिक्षण के दौरान पैसा वसूली का मामला सामने आया था.

मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में लिखित शिकायत की गई थी. जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में था। डीजीपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया था. वही मामले की जांच कर रहे एसपी ने सीआईडी एसपी को पत्र लिख प्रशिक्षण केंद्र के 9 पुलिसकर्मी को बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित कराने का आग्रह किया है.

पत्र के माध्यम से कहा है विस्थापित भवन में पीटीसी प्रशिक्षण के दौरान परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसा वसूली के करने से संबंधित परिवाद पत्र की जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने के लिये निर्देशित किया गया है. आपके संस्थान से प्रशिक्षणरत रहे प्रशिक्षुओं का गवाही लेना आवश्यक है.

क्या था मामला अब होगा बयान दर्ज

7 अगस्त को पुलिसकर्मी का बयान दर्ज किया जाएगा. मालूम हो की परीक्षा पास करवाने के नाम पर पुलिसकर्मी से 50 लाख रुपये वसूलने के आरोप में लिखित शिकायत DGP सहित पुलिस के कई वरीय अधिकारियों से की गई थी. पुलिसकर्मी ने शिकायत पत्र में बताया है कि 26 जून को विस्थापित भवन धुर्वा में एक परीक्षा में दो चेस्ट नंबरों ने करीब 50 लाख रुपये की वसूली की है. शिकायत में ये भी दावा किया गया है कि हाल ही में राजभवन में एक अधिकारी के नाम पर एक व्यक्ति को परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसा दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...