रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को हेमंत कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद की मुहर लगी। राज्य सरकार ने दीपावली पूर्व राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य में कर्मचारियों व पेंशभोगियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। कैबिनेट की बैठक मे डीए बढ़ोतरी पर मुहर लगायी गयी। राज्य में अब कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 की तिथि से 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।

राज्य के कर्मचारियों को इस फैसले से 1200 से लेकर 15 हजार रूपये तक का फायदा होगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाते हुए 34 प्रतिशत से 38 प्रतिशत किया था। राजस्थान के बाद झारखंड दूसरा ऐसा राज्य है, जहां केंद्र के बराबर अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई मिलेगी।

2004 के बाद नियुक्त कर्मियों के लिए जारी हो सकता है निर्देश

हालांकि एरियर्स का भुगतान के संदर्भ में अभी स्पष्ट आदेश जारी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कार्मिक विभाग की तरफ से इस संदर्भ में जल्द ही स्पष्ट निर्देश जारी किया जायेगा। मालूम हो की सितंबर माह से 2004 के बाद नियुक्त कर्मियों की कटौती बंद कर दी गई है। पूर्व में जुलाई 2022 से महंगाई भत्ते की दी जाने वाली एरियर्स भुगतान करने पर सीपीएफ की भी कटौती करनी पड़ती थी। परंतु पुरानी पेंशन बहाल हो जाने के बाद अब विभाग महंगाई भत्ता एरियर्स भुगतान करने पर सीपीएफ कटौती करेगा या नहीं … विभाग में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसलिए डीए एरियर्स भुगतान में सरकार के आदेश का इंतजार करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...