दुमका । झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा दुमका की बैठक लक्ष्मीकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को पूर्व की भांति धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।यह भी तय किया गया झंडोत्तोलन 10:30 बजे अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में से सर्वश्री वासुदेव प्रसाद ,तारणी प्रसाद कामत, श्यामा देवी, जाधव , हीरालाल साह, चंद्रशेखर मेश्रम, रामानंद मिश्रा ,हीरालाल यादव, कीर्ति आनंद सिंह, आदि सदस्यों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया तथा संगठन को सुदृढ़ करने जिला सम्मेलन फरवरी मार्च माह में आयोजित करने और इसके पूर्व सभी प्रखंडों में प्रखंड समिति का गठन कर प्रतिनिधियों का चयन करने का भी निर्णय लिया गया।

यह भी तय किया गया कि सचिन मंडल परिस्थिति का मूल्यांकन करते हुए प्रतिनिधि शुल्क तय करेंगे और उसके लिए अलग से रसीद मुद्रित करेंगे ।बैठक के बाद साथी हीरालाल सा ,गणेशा ,चंद्रशेखर मिश्र के सहयोग से बन भोज का आयोजन किया गया। सचिव कामत ने नव वर्ष की शुभकामना दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...