नई दिल्ली : कोलकर्मियों के राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता – 11 को लागू कर दिया गया है। इस आशय का आदेश कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया को भेज दिया है। कोल इंडिया और एससीसीएल कर्मियों को जून का मिलने वाला वेतन एनसीडब्ल्यू- 11 के तहत बढ़े हुए वेतन के रूप में जुलाई में भुगतान होगा।

कोयला मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद कोल इंडिया के डीपी (पी एंड आईआर) विनय रंजन ने गुरुवार को अधिसूचना जारी करते हुए बीसीसीएल, सीसीएल समेत सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी को वेतन भुगतान से संबंधित कार्यान्वयन निर्देश (इम्प्लीमेंटेशन इस्ट्रक्शन) जारी कर दिया है।

कोलकर्मियों को न्यूनतम 43,677.45 व अधिकतम 71,030.56 रु. मिलेगा वेतन

नए वेतनमान के तहत कोलकर्मियों को न्यूनतम 43677.45 और अधिकतम 71030.56 रुपए वे मिलेगा। केटेगरी-1 के कर्मी को 43677.45 रुपए मिलेंगे। वहीं सुपरवाइजरी ग्रेड के कर्मी को 7103 रुपए। सुपरवाइजरी ग्रेड के कर्मी के वेतन में 23,228.04 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

10वें वेतन समझौते के तहत सुपरवाइजरी ग्रेड के कर्मी को 47802.52 रुपए वेतन मिलता था, जो बढ़कर 71030.56 रुपए हो गए। कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनी के अलावा एससीसीएल में कार्यरत 2.81 लाख कामगारों को नए वेतनमान का लाभ मिलेगा। कोल इंडिया प्रबंधन ने इसके लिए 9252.24 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

लागू नए वेतनमान की मुख्य बिंद

  • नया वेतनमान 1 जुलाई 2021 से प्रभावी माना जाएगा।
  • 1 जुलाई 2021 के बेसिक का 2.3 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस कोलकर्मियों को मिलेगा।
  • बेसिक पे का 1 प्रतिशत बिजली बिल कटेगा। • कोलकर्मियों को कम से कम वेतन 43677.45 और
  • अधिक से अधिक 71030.56 रुपए होगा।

अटेंडेंस बोनस प्रत्येक तीन महीने में बेसिक पे का 10 प्रतिशत मिलेगा ।

  • 30 जून 2021 के वेतन का 19 प्रतिशत एमजीबी मिलेगा।
  • बेसिक पे में 3 प्रतिशत का प्रति वर्ष बढ़ोतरी होगी।

नए वेतनमान का 11.25 प्रतिशत अंडरग्राउंड अलाउंस मिलेगा।

  • बेसिक पे का 5 अलाउंस मिलेगा, जो 1 जुलाई 2021 से प्रभावी होगा।

नर्सिंग अलाउंस 1 जून 2023 से प्रभावी होगा

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...