रांची। ईडी ने दोबारा समन जारी करते हुए 17 नवंबर को यानी कल पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को बुलाया है। कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय रोड शो करते हुए जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोड शो कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है। आपको बता दें की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 नवंबर की बजाय एक दिन पहले यानी की 16 नवंबर अर्थात आज के समक्ष हाजिर होना चाहते थे। इसके लिए हेमंत सोरेन ने ईडी से अपील भी की थी लेकिन ईडी ने इनकार कर दिया।

हाल के दिनों में देशभर में जितनी भी बड़े अधिकारी जांच एजेंसी के निशाने पर आई है, सब ने एक ही कम किया हैं… भीड़ जुटाकर ईडी कार्यालय जाना। यहां तक की उनकी जेल यात्रा भी भीड़भाड़ के साथ हुई । कई उदाहरण है जैसे राहुल गांधी और सोनिया गांधी, महाराष्ट्र में शिवसेना के संजय राउत, दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार के ही मंत्री सत्येंद्र जैन और अब बारी है हेमंत सोरेन की।

झारखंड के अलग-अलग जिलों में ईडी की टीम पिछले 6 मई से जांच कर रही है। जांच के दौरान ईडी ने सबसे पहले पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया। जिसके बाद आईएएस पूजा सिंघल को भी गिरफ्तार किया। इस दौरान अधिक ईडी की टीम को कई अहम जानकारियां मिली। जिसके बाद ईड ने अवैध खाना मामले में पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी बच्चू यादव को भी गिरफ्तार किया। ईडी की जांच में पंकज मिश्रा के घर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सबंधित चेक बुक भी बरामद हुई थी। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी की जल्द ही ईडी समन जारी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर सकती हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...