रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार तमाड़ स्थित देवड़ी मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। यहां मुख्यमंत्री कहा कि देवड़ी मंदिर एक भव्य मंदिर बनेगा और जल्द ही बनकर तैयार होगा।

यहां देखे विडियो…

हालांकि यहां वे नियोजन नीति और 60-40 के सवाल पर बिना कुछ बोले निकल गये. रांची के तमाड़ स्थित दिवड़ी मंदिर में रविवार दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ पूजा अर्चना करने देवड़ी मंदिर पहुंचे।

मुख्यमंत्री के साथ में तमाड़ विधायक विकास मुंडा और उनकी पत्नी गरीमा सिंह भी मौजूद थीं. मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पंडा ने पूरे विधि-विधान से संपन्न कराया. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजा किए गए थे।

रांची डीसी और एसएसपी खुद मंदिर में मौजूद रह कर विधि-व्यवस्था संभाल रहे थे.

मंदिर के विकास को लेकर उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के समक्ष परियोजना प्रस्तुत कर पूरी जानकारी दी, जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुए प्रधान सचिव से पर बात करते हुए मंदिर के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य चल ही रहा है. सरकार मंदिर के विकास के लिये 8 करोड़ रूपये निर्गत करने जा रही है. हालांकि उन्होंने नियोजन नीति पर कुछ नहीं कहा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...