रांची: झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 को स्वीकृति दे दी है। इस संबंधित गजट भी विधि विभाग ने प्रकाशित कर दिया है। झारखंड विधानसभा में यह विधेयक पास करने के बाद इसे राज्यपाल के पास भेजा गया था। अब इसकी मंजूरी के बाद शिक्षक की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

2200 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ


इस विधेयक के लागू हो जाने से 2200 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया। शिक्षकों की यह नियुक्ति जेपीएससी के माध्यम से ही जायेगी। शिक्षकों के लिए यह एक बेहतरीन मौका जहां जेटेट पास शिक्षक सीधे साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। शिक्षक नियुक्ति के लिए जेट (झारखण्ड पात्रता परीक्षा), नेट, पीएचडी और जेआरएफ में से किसी में एक में उत्तीर्ण होना होगा। इस विधेयक के अनुसार मेरिट लिस्ट एक साल के लिए वैद्य होगी। आयोग रिक्ति के आधार पर ही विवि के पास अभ्यर्थी की अनुशंसा करेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...