दुमका । कोयला डंपिंग यार्ड से होने वाले प्रदुषण को लेकर अब सिविल सोसाइटी गंभीर हो गई है। आंदोलन के तहत सोलह जनवरी को झारखंड राज्य प्रदुषण बोर्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, पच्चीस जनवरी को राजभवन के सामने सत्याग्रह करने के साथ निर्णायक आंदोलन के तहत पीआईएल भी करने की रणनीति तय की गई।

उक्त निर्णय शनिवार को सोसायटी के वरीय उपाध्यक्ष प्रेम केशरी के कुम्हार पाड़ा स्थित आवास में राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदुषण से प्रभावित लोगों से मिलकर जागरूकता सह सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आम लोगों को जागरूक करने के लिए हैंडबिल वितरित किया जाएगा ।

सोसायटी का मानना है कि अब उपराजधानी दुमका के बच्चे, बुजुर्ग, छात्र छात्राएं, गर्भवती महिलाओं और आम जनों पर कोयला डंपिंग यार्ड से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। जिसको लेकर बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कोयला डंपिंग यार्ड के विरोध में झारखंड राज्य प्रदुषण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय की संदेहास्पद गतिविधियों को लेकर सोसायटी जोरदार प्रदर्शन करेगी। बैठक में संदीप कुमार जय उर्फ बमबम, प्रेम केशरी, अशोक राउत , चंदन कुमार , सूरज केशरी , गौतम कुमार , जगन्नाथ पंडित , प्रेम नाथ साह, प्रमोद जायसवाल, विकास सिंह, अखिलेश कुमार झा, अंजनी शरण, संतोष चौधरी , निलांचल शेखर , प्रमोद हेंब्रम आदि के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...