रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने दूसरी बार हाजिर होने का फरमान भेजा है। पिछली बार हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन व्यस्तता का हवाला देकर उन्होंने ED से मोहलत मांग ली थी, अब दूसरा समन ईडी ने जारी कर 17 नवंबर को हाजिर होने का हुक्म दिया है।

प्रवर्तन निदेशानय ने पूछताछ के लिए रांची क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर हाल में उपस्थित हों। ईडी ने कहा है कि अगर वो पूछताछ में हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। ईडी ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसे किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।

पिछली बार जब ईडी ने हेमंत सोरेन को समन किया था तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संदेशवाहक के माध्यम से ईडी कार्यालय को यह सूचना भेज दी कि उन्हें रायपुर में आयोजित आदिवासी महोत्सव में शामिल होने जाना है।

ईडी से उन्होंने तीन-चार हफ्ते का वक्त मांगा था। बुधवार को ईडी ने पुन: मुख्यमंत्री को समन जारी कर 17 नवंबर को हाजिर होने के लिए कहा है। ईडी का यह दूसरा समन है। समन में जिस तरह से ईडी ने तल्ख शब्द लिखे हैं, उससे साफ संदेश भी मिल है कि ED का रूख काफी कड़ा है। समन में जिक्र है कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं तो उसे कार्रवाई करने के लिए किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी।

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन को जब से ईडी ने समन भेजा है, तभी से मुख्यमंत्री काफी आक्रामक है। कार्यक्रमों के मंच से भी भी वो विपक्ष और ईडी को आड़े हाथों लेते हैं। पिछली बात उन्होंने तो ईडी को चेतावनी भी दे दी थी। साथ ही गिरफ्तारी की चुनौती भी दी थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...