नहीं रहे ‘लापतागंज के चौरसिया’ हार्ट अटैक से हुई मौत, आर्थिक तंगी से थे परेशान
मुंबई। चर्चित टीवी शो ‘लापतागंज’ एक्टर अरविंद कुमार को लेकर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया है। अरविंद कुमार टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘लापतागंज’ में चौरासिया का रोल अदा करने के लिए जाने जाते थे। लापतागंज’ में चौरसिया का किरदार निभा चुके अरविंद कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
‘लापतागंज’ में लीड रोल निभाने वाले रोहिताश गौर ने भी इस दुखद खबर को कंफर्म किया। वह इस शो में ‘मुकुंदी लाल’ का किरदार निभाया करते थे। उन्होंने बताया कि अरविंद कुमार काम न होने और आर्थिक तंगी के चलते स्ट्रेस में थे।
अरविंद शो में सपोर्टिंग किरदार चौरसिया को लेकर पॉपुलर थे.। सिंटा के अध्यक्ष मनोज जोशी ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने एक्टर की डेथ की खबर कंफर्म करते हुए कहा- उनका निधन 12 तारीख को हार्टअटैक की वजह से हुआ है. अरविंद फिलहाल काम की तलाश में थे. कोरोना के दौरान काम ना मिलने की वजह से वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
‘भाबी जी घर पर हैं’ के एक्टर रोहिताश गौर ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा कि, ‘हां, वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। ये बहुत ही दुखद खबर है। अक्सर हम फोन पर बात किया करते थे। अरविंद कुमार की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। वह लगातार आर्थिक दिकक्तों से भी जूझ रहे थे।’