नयी दिल्ली । सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE 10th-12th Board Exam-2023) परीक्षाओं की तैयारी में जुटे 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र-छात्राओं (Student Exam Alert) के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2022-23 के दौरान सम्बद्ध स्कूलों सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं(practical Exam 1 january) , आंतरिक मूल्यांकन (internal Exam) और परियोजना कार्य की तारीख और निर्देशों हेतु अधिसूचना जारी कर दी है।उम्मीद है कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षा (Theory Exam) के लिए डेट शीट भी जल्द ही जारी कर दी जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई इस हफ्ते थ्योरी एक्जाम की भी डेट शीट जारी कर देगा।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी, 2023 से शुरू की जाएंगी। स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आपको बता दें कि इंटरनल और प्रैक्टिकल एग्जाम के अंक मेन रिजल्ट में जोड़ा जाएगा, जिसकी जानकारी छात्रों और अभिभावकों को भी होनी चाहिए। अभी तक ICSE बोर्ड, एमपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड सहित कई स्टेट बोर्ड ने एग्जाम के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिया है। धीर-धीरे करके सभी स्टेट बोर्ड टाइम-टेबल जारी करेंगे. परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में स्टूडेंट् को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम की तैयारी तेज कर लें।

CBSE Date Sheet 2023: Download करें

  1. छात्र सबसे पहले सीबीएसई की इस ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  2. इसके बाद मेन वेबसाइट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब आप यहां कक्षा 10वीं व 12वीं की इंटरनल और प्रैक्टिकल एग्जाम 2023 की डेट शीट के लिंक पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...