पटना: लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है। सीबीआई की टीम 2-3 गाड़ियों से पहुंची है। बताया जा रहा है कि टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। राबड़ी देवी आवास पर ही हैं, जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी विधानसभा की कार्यवाही के लिए निकल चुके हैं।

सीबीआई की टीम 2-3 गाड़ियों से पहुंची है। बताया जा रहा है कि टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। राबड़ी देवी आवास पर ही हैं, जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी विधानसभा की कार्यवाही के लिए निकल चुके हैं।

लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन जारी किया है। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया है। 15 मार्च को कोर्ट में सभी को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद लालू प्रसाद से जुड़े लैंड फॉर जॉब मामले में केस किया गया था। चार्जशीट में सीबीआई लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...