रांची। अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है। दीपावली पूर्व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला टल गया है। खबर मिली है कि नियमितिकरण को लेकर वित्त विभाग ने जो फाइल कार्मिक को भेजी थी, उस पर आब्जेक्शन कर फाइल वापस लौटा दी गयी है। ऐसे में रोस्टर क्लियरेंस को लेकर दोबारा से फाइल अब कार्मिक को भेजनी होगी। जानकारी मिली थी कि अगर कार्मिक से फाइल ओके हो जाती तो आज शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक में अनियमित कर्मचारियों को नियमितिकरण की सौगात मिल सकती थी। हालांकि पहले चरण में इस नियमितिकरण का लाभ मुख्यालय स्तर पर पदस्थ अनियमित कर्मचारियों को मिलना था।

आपको बता दें कि आज शाम हेमंत कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। शाम चार बजे होने वाली इस बैठक में 20 से करीब प्रस्तावों पर हरी झंडी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक दीपावली पूर्व हो रही इस बैठक पर हर वर्ग की उम्मीदें टिकी है। माना जा रहा है कि आज राज्य सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। खासकर युवाओं को दिवाली पूर्व सौगात देने की तैयारी मैं हेमंत सरकार है।

वहीं, कुछ अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुलाकात की थी, जिनकी मांगों पर आज कैबिनेट में मुहर लग सकती है। फिलहाल आज होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी, जिस पर पूरे प्रदेश की नजर टिकी होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...