रांची: हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक 20 अक्टूबर को होगी। दीपावली के ठीक पहले होने वाली इस बैठक को लेकर कर्मचारी वर्ग काफी आशान्वित हैं। खासकर नियमितिकरण की उम्मीद कर रहे कर्मचारियों को राज्य सरकार कुछ तोहफा दे सकते हैं। वहीं विशेष एजुकेटर के पद के सृजन व स्कूल शिक्षा से संबंधित कई फैसले भी कैबिनेट में लिये जा सकते हैं। दीपावली और छठ को लेकर कुछ बड़ी सौगातों को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।


बैठक का आयोजन शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगा। धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के कैबिनेट सभागार में बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) को कैबिनेट की बैठक के मद्देनजर सूचना भेज दी गयी है। जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर (गुरुवार) को आयोजित इस बैठक में कम से 2 दर्जन अहम फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगेगी।


कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता का ऐलान राज्य सरकार ने पिछली कैबिनेट में किया था, वहीं दीपावली पूर्व वेतन भुगतान को लेकर भी राज्य सरकार ने सोमवार ही आदेश जारी कर दिया है। जाहिर है जिस तरह से कर्मचारी वर्ग पर हेमंत सोरेन मेहरबान हैं, उसके बाद उम्मीद यही है कि कुछ और भी अहम फैसले लिये जा सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...