रांची। हेमंत कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी है। शीतकालीन सत्र के ठीक पहले हो रही इस कैबिनेट में 20 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है। आज कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र से संबंधित प्रस्ताव पेश कर स्वीकृति ली जा सकती है। वहीं, मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद शीतकालीन सत्र का शेड्यूल जारी होगा। सत्र के दौरान राज्य सरकार इस वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। सत्र में आने वाले विधेयकों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।

धुर्वा के प्रोजेक्ट भवन में चल रही इस बैठक में मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना पर मुहर लग सकती है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को भी एससी-एसटी,ओबीसी की तरह स्टायपेंड देने पर सरकार विचार कर रही है, कैबिनेट में इस पर निर्णय हो सकता है। इसके अलावे स्कूल शिक्षा, पथ निर्माण और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े भी कुछ अहम प्रस्ताव कैबिनेट में रखे गये हैं। जिस पर चर्चा के बाद मंजूरी दी जायेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...