रांची। झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम होने वाली है। पहले ये बैठक 28 नवंबर को बुलायी गयी थी। कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। जानकारी के मुताबिक 2 दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। विश्वविद्यालय और कालेजों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रमोशन पर आज रजामंदी मिल सकती है, तो वहीं कई विभागों में नये पदों के सृजन पर भी मुहर लगेगी। आरक्षण विधेयक को मंजूरी के बाद ये पहली बैठक हो रही है, लिहाजा इस बैठक से कर्मचारियों व अधिकारियों की काफी उम्मीदें टिकी है। नये साल के पूर्व ये आखिरी कैबिनेट भी हो सकती है, ऐसे में नये साल के संदर्भ में भी राज्य सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है।

• राज्य सरकार के छठा वेतनमान में अपुनरिक्षित कर्मियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता देने की स्वीकृति
• झारखंड उच्च न्यायालय में 87 राजपत्रित अराजपत्रित पदों की स्वीकृति
• कांके रोड के कृषि निदेशालय के उत्तरी छोड़ में बनेगा पलास मार्ट, 4 करोड़ की राशि से पलास मार्ट बनाने की स्वीकृति दी गई.
• गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की स्वीकृति
• झारखंड राज्य के युवाओं को इंजीनियरिंग मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना की स्वीकृति
• झारखंड राज्य के युवाओं को यूपीएससी, जेपीएससी आदि प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी हेतू एकलब्य योजना की स्वीकृति
• राजकीय पॉलटेकनिक आदित्यपुर के भवन के लिए 27 करोड़ 63 लाख की स्वीकृति
• सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय मधुपुर सहित अन्य डिग्री कॉलेजों में पद सृजन की स्वीकृति

कैबिनेट की पिछली बैठक में लिए गए थे कई अहम फैसले
झारखंड कैबिनेट की बैठक पहले 28 नवंबर को होनी थी, लेकिन आज अब ये मीटिंग 1 दिसंबर को होगी। प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। इससे पहले 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी थी। इसमें मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना समेत अन्य कई अहम योजनाओं पर मुहर लगायी गयी थी. इससे पहले 21 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई अहम फैसले लिए गए थे. झारखंड इथेनॉल प्रोडक्शन प्रोमोशन नीति-2022 और झारखंड आकस्मिकता निधि अधिनियम-2001 में संशोधन करने की भी स्वीकृति दी गई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...