रांची। झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक सोमवार 22 अगस्त को होगी। कर्मचारियों के लिहाज से भी ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। वहीं सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने को लेकर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जायेगा। प्रदेश के अधिकांश जिले सूखे की चपेट में है, लिहाजा बैठक में सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने के साथ-साथ उन क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने और अनाज की उपलब्धता कराने को लेकर भी चर्चा की जायेगी। जानकारी के मुताबिक बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। लिहाजा इस बैठक में कर्मचारियों, युवाओं और किसानों की भी नजरें टिकी हुई होगी।

अनुसार मंत्रिपरिषद की बैठक शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में शुरू होगी। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग में आदेश जारी कर दिया है। सभी विभागों से प्रस्ताव की जानकारी मांगी गई है। बैठक में सड़क, भवन निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति दी जाएगी। बैठक में मनरेगा कर्मियों को ईपीएफ, स्वास्थ्य बीमा देने संबंधित संस्थाओं के भी मंजूरी मिल सकती है। जानकारी के

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...