पटना: बिहार में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार में एलडीसी के पदों पर बंपर भर्तियां होने वाली है। बीपीएससी ने एलडीसी पदों की भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है। BPSC ने राज्य के अलग-अलग विभागों में लोअर क्लास क्लर्क के लिए वैकेंसी निकाली है। ये आपके लिए एक सुनहारा मौका है।

इस वैकेंसी के लिए अगर कोई उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 है।

बीपीएससी क्लर्क के मेन्स एग्जाम में दो पार्ट में एग्जाम होंगे। प्रश्न पत्र 1 में विषय- सामान्य हिन्दी. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप और एमसीक्यू सवाल होंगे. हिंदी विषय में पास होने वाले उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत नंबर आने चाहिए. मेरिट लिस्ट में इन नंबरों की गणना नहीं की जाएगी।

प्रश्नपत्र हिंदी में पूछे जाएंगे। इस विषय में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक होंगे। हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा। इस भर्ती के जरिए बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में भर्तियां की जाएगी। परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट जारी कर दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...