BSF Head Constable Recruitment 2022: बीएसएफ ने हेड कांस्टेबल के पदों पर निकाली है भर्ती, 19 सितंबर तक करें अप्लाई

रांची: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border Security Force, BSF) ने हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से कुल, 1312 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर लॉग इन करके अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2022 है। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि, लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए समय रहते आवेदन कर दें।

इन तिथियों का रखें ध्यान

  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू: 20 अगस्त, 2022
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल के पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होगी- 19 सितंबर, 2022

बीएसएफ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल वैकेंसी 1312 में हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के 982 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) 330 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने से पहले आवेदक आधिकारिक सूचना में एजुकेशन क्वालिफिकेशन समेत अन्य डिटेल्स की जांच कर सकते हैं।

Related Articles