रांची । जब से विधायक भानु प्रताप शाही ने विधानसभा में विधायकों के वेतन वृद्धि का मुद्दा उठाया है तब से ये कयास लगाने शुरू हो गए जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है। सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विधायकों के वेतन वृद्धि सहित सभी परेशानियों पर विधानसभा अध्यक्ष के साथ मिलकर बैठक कर सरकार निर्णय लेगी. मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन भाजपा विधायक भानु प्रताप की वेतन वृद्धि की मांग पर दिया.

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और झामुमो विधायक समीर मोहंती ने भी भानु की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि महंगाई को देखते हुए दिल्ली की तर्ज पर विधायकों के वेतन वृद्धि की मांग मानी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने पूर्व से चली आ रही विधायक कल्याण नियमावली पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अपना कोई विधायक और उनके परिवार के सदस्य अगर कहीं इलाज कराते हैं तो उन्हें एम्स के आधार पर रिम्बर्समेंट होता है.

विधायक की ये मांग की कोई पदाधिकारी बीमार होता है तो उसे सभी अस्पताल के जैसा रिम्बर्समेंट की व्यवस्था है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार संवेदनशील है. सबकी जानमाल की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है. पुलिस के जवान को भी एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजते हैं तो मुजरिम को भी मरने नहीं देते और उन्हें भी एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजते हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...