रांची। भारत एशिया कप चैंपिनय बन गया है। वैसे इस जीत पर मुहर तो भारतीय गेंदबाजों ने ही लगा थी, श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर ढेर कर दिया था। लिहाजा एशिया कप फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों के लिए करने के लिए कुछ ज्यादा था नहीं, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ भारत का पूरा काम तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ही कर दिया था। भारत को इस फाइनल को जीतने के लिए 50 ओवर में 51 रन का लक्ष्य मिला था। यानि 1 रन की औसत से रन बनाने थे, लेकिन भारत ने जीत के लिए लंबा इंतजार नहीं किया। भारत ने 7वें ओवर में ही 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। इससे पहले भारत ने बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा बदलाव किया। भारतीय टीम की तरफ से ओपनर करने आज इशान किशन उतरे। रोहित शर्मा की जगह पर इशान किशन और शुभमन गिल ने आज ओपन की।

दोनों ने शुरुआत शानदार की और फिर किसी भी लंकाई गेंदबाज को कोई मौका नही देते हुए भारतीय टीम को शानदार जीत दिला दी। बेशक फैंस के रोमांच के नजरिये से यै मैच निराशाजनक रहा, लेकिन भारतीय टीम के मिशन विश्व कप के नजरिये से ये जीत शानदार रही।

इससे पहले इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो थोड़ी देर में ही गलत साबित हो गया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई। दरअसल, श्रीलंकाई टीम के लिए ओपनिंग में पथुम निसंका और कुसल परेरा ने मोर्चा संभाला था, जबकि पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया था। बुमराह ने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर कुसल परेरा को अपना शिकार बनाया।

फिर एक बार विकेट गिरा, तो पूरी लंकाई टीम इससे संभल ही नहीं पायी। हालांकि श्रीलंका ने थोड़ा संभलने की कोशिश की और 3 ओवर में 1 विकेट पर 8 रन बना लिए थे, मगर यहां से अगला यानी पारी का चौथा ओवर लेकर आए सिराज ने पूरी कहानी ही बदल दी. उन्होंने इस ओवर की 6 गेंदों पर 4 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए और श्रीलंका की आधी टीम को समेट दिया।

मैच में श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर सिमट गई। श्रीलंकाई टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए, जबकि दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।

भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली.

सिराज ने इस तरह से चौथे ओवर में लिये चार विकेट

  • सिराज ने पहली बॉल पर पथुम निसंका को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया.
  • सिराज की दूसरी बॉल पर सदीरा समरविक्रमा कोई रन नहीं बना सके.
  • तीसरी बॉल पर सिराज ने सदीरा को LBW आउट किया. सदीरा खाता नहीं खोल सके.
  • अगली यानी चौथी बॉल पर सिराज ने चरिथ असलांका को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया.
  • पांचवीं बॉल पर धनंजय डिसिल्वा ने चौका लगाकर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहा.
  • मगर ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज ने डिसिल्वा को भी केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...