रांची। मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं कि….अब सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निष्ठा और ईमानदार की कसम खानी होगी। राज्य सरकार ने इसे लेकर सभी कार्यक्रम/कोषांग प्रभारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सिविल सर्जन और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र जारी कर दिया है। पत्र में 7 फरवरी 2023 को एसीएस की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक का हवाला देते हुए लिखा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अंतर्गक कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को अपने कार्य दायित्वों को लेकर निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के लिए शपथ दिलाया जायेगा।

पत्र में कहा गया है कि 24 फवरी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाले सभी कर्मियों को शपथ दिलाया जायेगा। शपथ में सभी कर्मचारियों को ना सिर्फ निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करने की शपथ दिलायी जायेगी। बल्कि ये भी प्रण लेना होगा, कि वो ना तो रिश्वत लेंगे और ना ही रिश्वत देंगे। भ्रष्टाचार की शिकायत करने की भी शपथ दिलायी जायेगी।

ये लेना होगा शपथ

मैं यह शपथ लेता / लेती हूँ कि मैं अपना काम -अच्छे निष्ठा से करूँगा। तथा भ्रष्ठाचार को समाप्त करने में अन्य लोगो से मिलकर कार्य करूँगा ।

मै यह शपथ लेता हूँ कि उच्चतम मानको को स्थापित करते हुए वचनबद्ध रहुँगा तथा भ्रष्ठाचार को समाप्त करने हेतु सदा तैयार रहुँगा ।

मैं भारत के संविधान के प्रति सदा सर्तक रहुँगा एवं ईमानदारीपूर्वक नियमों का पालन करूँगा।

मैं ना तो रिश्वत लुगाँ ना ही रिश्वत दूँगा तथा अपने सभी कार्य ईमानदारीपूर्वक एवं | पारदर्शी रीति से जनहित में करूँगा।

मैं अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा।

भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित माध्यम से अपने उच्च पदाधिकारी / एजेंसी को दूँगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...