रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रीट पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान ED और हेमंत सोरेन की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में कोर्ट अब कोई बड़ा फैसला सुना सकता है। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ में सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पक्ष रखते हुए एएसजीआइ एसवी राजू ने कहा कि इस याचिका को खारिज कर दिया जाएगा। जिस मामले को लेकर ईडी ने हेमंत सोरेन पर कार्रवाई की है, उससे संबंधित पर्याप्त सबूत हैं। यह शेड्यूल ऑफेंस का मामला बनता है।

वहीं, प्रार्थी हेमंत सोरेन का पक्ष रखते हुए कपिल सिब्बल ने अदालत से कहा कि हेमंत सोरेन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है। यह मामला शेड्यूल ऑफेंस का नहीं है। कपिल सिब्बल ने वर्चुअल मोड में पक्ष रखा। इस दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश मौजूद रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...