ranchi : लैंड स्कैम केस के आरोपी व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज मंगलवार को रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंगएक्ट) की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. कोर्ट अब इस मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई करेगा. बता दें कि जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है.

आपको बता दे की, ईडी ने हेमंत सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने लैंड स्कैम से जुड़े मामले में सात घंटे से ज्यादा पूछताछ करने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसी केस में ईडी आज मंगलवार सुबह से रांची के अलग-अलग नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...