बिहार: नवादा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही यात्री बस नवादा में बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, अस्पताल ले जाने के क्रम में दूसरे युवक ने दम तोड़ दिया। घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र में रांची रोड एनएच 31 पर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी के समीप की है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी।

मृतक की पहचान चितरकोली के निवासी कृष्णा यादव के पुत्र शंकर यादव और एकंबा गांव के निवासी अर्जुन यादव के पुत्र मनोज यादव के रूप में हुई है। हादसे के बाद बस में आग लगाने की सूचना पर रजौली और सिरदला थाने से भारी संख्या में पुलिस बल और एसटीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। भीड़ को समझाकर मामला शांत कराया। मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस नवादा जिले के कौवाकोल से चलकर कोलकाता तक जाती है। शनिवार की रात करीब 8:45 पर बस जैसे ही पटना-रांची रोड एनएच-31 चितरकोली स्थित समेकित चौकी के पास पहुंची कि चालक ने सामने से आ रहे एक बाइक पर बैठे दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में चितरकोली के निवासी कृष्णा यादव के पुत्र शंकर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एकंबा गांव के निवासी अर्जुन यादव के पुत्र मनोज यादव ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, हादसे से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशितों ने बस को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर रजौली और सिरदला थाने से भारी संख्या में पुलिस बल और एसटीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। नाराज लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की टीम ने मशक्कत कर बस में लगी आग पर काबू पाया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...