बिहार : पटना यूनिवर्सिटी में सोमवार को बमबाजी से हड़कंप मच गया। छात्र गुटों के बीच हुई झड़प थोड़ी ही देर में बवाल में बदल गई। इस दौरान बमबाजी की गई। जिससे पूरे परिसर में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जिंदा बम भी बरामद किया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। फिलहाल परिसर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

मौके से एक जिंदा देसी बम भी बरामद किया गया है। जिसे कैंपस के अंदर बनाई गई पुलिस चौकी में रखा गया है। हॉस्टल में दर्जनों राउंड फायरिंग भी हुई है।

मिंटू और जैक्शन हॉस्टल में छापेमारी की जा रही है। गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं तीन थानों की पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को लोहे की रॉड और डंडे मिले हैं।

बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर नदवी और इकबाल हॉस्टल में मिंटू और जैक्शन हॉस्टल के छात्रों के द्वारा बमबाजी की गई है।

दो दिन पहले मिंटू हॉस्टल और इकबाल हॉस्टल के छात्रों के बीच नोकझोंक हुई थी।

बमबाजी से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। झगड़ा हॉस्टल के छात्र गुटों के बीच हुआ। जिसके बाद हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई। देखते ही देखते कई थानों की पुलिस फोर्स यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंच गई। और स्थिति पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। मारपीट की घटना इक़बाल और मिंटो के बीच हुई।

मौलाना अबुल हसन अली नदवी अल्पसंख्यक छात्रावास और इकबाल छात्रावास में बमबाजी हुई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...