ब्रेकिंग :भूपेंद्र सिंह चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश : भूपेंद्र चौधरी को उत्तर प्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। भूपेंद्र सिंह चौधरी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने बुधवार को ही दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इसके बाद से उनके नाम की चर्चा तेज हो गई थी। भूपेंद्र चौधरी यूपी के जाट समाज से आते हैं। बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए क्षेत्रीय और जातीय दोनों ही संतुलन बनाने के लिए बड़ा दांव खेला है।

भूपेंद्र सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर यूपी बीजेपी ने उन्हें बधाई दी। बीजेपी ने ट्वीट कर कहा निसंदेह आप के ऊर्जावान नेतृत्व में बीजेपी ‘ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास ‘ भाव के साथ प्रदेश में सफलता के लिए नए प्रतिमान स्थापित करेगी।

बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पश्चिमी यूपी के नेता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देना चाहती है। ताकि क्षेत्रीय समिति बना रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल से आते हैं, तो संगठन की कमान पश्चिमी यूपी को देने की रणनीति है। ऐसे में भूपेंद्र चौधरी सबसे मजबूत नेता माने जा रहे हैं। इस तरह बीजेपी भूपेंद्र चौधरी के जरिए जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कवायद है।

त्रिपुरा और हिमाचल में भी बदलाव

बीजेपी ने यूपी के अलावा त्रिपुरा में भी नई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं देवेंद्र सिंह राणा चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

कर्मचारियों की बड़ी खबर : एक घंटे पहले ऑफिस से जा सकेंगे घर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Related Articles

close