ब्रेकिंग न्यूज : पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके पवन सिंह ने अब चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ‘मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी.’

इधर, राजनीति में यह चर्चा भी जोरों पर है कि पवन सिंह को राजद से टिकट मिल सकता है।

कुछ दिनों पहले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने आसनसोल से बीजेपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।

दरअसल, लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) को मैदान में उतारा था. हालांकि, टिकट मिलने के 24 घंटे बाद ही उन्होंने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. बता दें कि आसनसोल सीट से वर्तमान में अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के सांसद हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...