Breaking : एक जवान शहीद, नक्सली हमले में एक जवान शहीद, दो घायल सर्चिग पर निकली थी टीम
Breaking: One soldier martyred, two injured in Naxalite attack, team had gone out for search

Breaking : नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में एक सुरक्षा जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए हैं।घटना छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है।
पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट सोमवार सुबह उस समय हुआ जब सुरक्षाबल क्षेत्र में नियमित गश्त पर निकले हुए थे। विस्फोट इतना तीव्र था कि एक जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, जहां आए दिन सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ और विस्फोट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और नक्सलियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कायराना हरकतों से सुरक्षाबलों का मनोबल कमजोर नहीं होगा और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई और भी मजबूती से जारी रहेगी।